Home आवाज़ न्यूज़ बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, किशोरी समेत...

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, किशोरी समेत दो की मौत, सात घायल

0

बाराबंकी के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक किशोरी सहित दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा के पास मेडवा गांव के नजदीक रात करीब 12:30 बजे हुआ। मृतकों की पहचान गुड़िया और रेशमी के रूप में हुई है। घायलों में एक महिला, उसके दो छोटे बच्चे, दो किशोरियां और अन्य लोग शामिल हैं। 10 वर्षीय घायल बच्चे सचिन को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वह हादसे से बुरी तरह डरा हुआ है। उसने बताया कि ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मारी थी।

जानकारी के अनुसार, सभी लोग सफदरगंज क्षेत्र के उधौली गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और देर रात वहां से अपने गांव असंदरा थाना क्षेत्र के चंद्रभान पुरवा लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया।

सूचना मिलते ही सीओ सिटी सुमित त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

The post बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, किशोरी समेत दो की मौत, सात घायल appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleलखनऊ में वकील को झूठे मुकदमे दायर करने के लिए 10 साल की सजा, कोर्ट ने कहा- लाइसेंस रद्द करें
Next articleबरेली: शराब के नशे में पत्नी को छत से उल्टा लटकाने वाला पति गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार