Home पूर्वांचल Azamgarh News आजमगढ़: सभी कार्यदायी विभाग वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता दें –...

Azamgarh News आजमगढ़: सभी कार्यदायी विभाग वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता दें – डीएम

0

कोलघाट की जल निकासी समस्या के लिए एडीएम टीम गठित कर नाला के भूमि चिह्नित करें

आजमगढ़ 15 मई– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार-।। की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति, जिला वृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं आर्द्रभूमि समिति की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में सभी कार्यदायी विभागों से परिचय करते हुए यह पूछा गया कि आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण लक्ष्य आप द्वारा पूर्ण कर लिया जायेगा या नहीं। सम्बन्धित विभागों द्वारा अवगत कराया गया कि आवंटित लक्ष्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। वृक्षारोपण को पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा बैठक में वर्णित दो प्रारुपों में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी विभागों को अवगत कराया गया कि वृक्षारोपण कार्य को प्राथमिकता दी जाय। जिला गंगा समिति की कार्यवाही में जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता, जल निगम नगरीय को नोडल नामित करते हुए मुबारकपुर एवं बिलरियागंज में प्रस्तावित सीवेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की डी0पी0आर0 इस माह के अन्त तक तैयार करने के निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि जहां-जहां एस0टी0पी0 निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध है, वे अपने प्रस्ताव प्रेषित करना शुरू करें। कोलघाट के पास जल निकासी की समस्या की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि बन्धे के किनारे वर्षा ऋतु में जल निकासी हेतु नाला बनाये जाने के प्रस्ताव पर अपर जिलाधिकारी द्वारा एक टीम गठित कर उक्त स्थल पर भूमि उपलब्धता का परीक्षण करें।
उन्होने कहा कि नदी की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सभी विभागों से सहयोग एक स्वच्छता अभियान की आवश्यकता है। इस प्रयास में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आंमत्रित किया जाना चाहिये। उक्त के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड (सदस्य जिला गंगा समिति) को कार्ययोजना प्रेषित करने हेतु निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यावारण समिति की बैठक के दौरान जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबन्धन के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि चिकित्सालयों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण हेतु संचालित एजेन्सी मानक नियमों के अनुरुप एक प्लान बनाये कि सम्बन्धित एजेन्सी की कितनी गाड़ियां कितने तहसीलवार अस्पताल को कवर कर रही हैं तथा सभी गाड़ियों में जी0पी0एस0 लगायें।
जिला वेटलैण्ड समिति की बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम आर्द्रभूमि समिति के गठन एवं वेटलैण्ड के Demarcation से सम्बन्धित निर्देश दिये गये।
बैठक में जनपद के समस्त विभागों के नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Previous articleJaunpur News जौनपुर: पराऊगंज में पुलिस टीम पर पिकअप सवार बदमाशों का हमला, महिला चौकी इंचार्ज गंभीर रूप से घायल
Next articleAzamgarh News आजमगढ़: 25 मई से 10 जून तक आयोजित होगा “हुनर समर कैम्प”