नई दिल्ली ने बुधवार को चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के कुछ स्थानों के लिए चीनी नाम घोषित करने की कोशिश को सिरे से खारिज कर दिया। भारत ने इस कदम को “हास्यास्पद” करार देते हुए कहा कि ऐसे प्रयास इस “निर्विवाद” तथ्य को नहीं बदल सकते कि अरुणाचल प्रदेश “था, है और हमेशा भारत का अभिन्न अंग रहेगा।”
यह प्रतिक्रिया तब आई जब बीजिंग ने अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के लिए चीनी नामों की सूची जारी की, जिसे वह दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा मानता है।
विदेश मंत्रालय का बयान
चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने देखा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने की अपनी व्यर्थ और हास्यास्पद कोशिशों में लगा हुआ है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमारी सैद्धांतिक स्थिति के अनुरूप, हम ऐसी कोशिशों को पूरी तरह खारिज करते हैं। रचनात्मक नामकरण से इस निर्विवाद हकीकत को नहीं बदला जा सकता कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।”
The post अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा: नई दिल्ली ने चीन के नाम बदलने की कोशिश को खारिज किया appeared first on Live Today | Hindi News Channel.