Home पूर्वांचल Ghazipur News गाजीपुर: मुंबई के कारोबारी को अगवा कर मांगी फिरौती, दो...

Ghazipur News गाजीपुर: मुंबई के कारोबारी को अगवा कर मांगी फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

0

गाजीपुर | आवाज़ न्यूज़ | 10 मई 2025
गाजीपुर जनपद में फिरौती के लिए मुंबई के एक कारोबारी को अगवा कर बंधक बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सैदपुर थाना क्षेत्र के एकावस पट्टी निवासी प्रमोद चौहान मुंबई में कारोबारी हैं। इन दिनों वे अपने गांव आए हुए थे। आरोप है कि 9 मई को जब प्रमोद अपने फार्म हाउस पर थे, तभी कुछ आरोपी वहां पहुंचे और हथियार के बल पर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर बड़सरा गांव ले गए।

मारपीट कर खाते में ट्रांसफर कराए 25 हजार रुपये
आरोपियों ने प्रमोद को एक घर में बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए प्रमोद से 25 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी बार-बार धमका रहे थे – “वनना मारे जाई चाहते हैं, वनना मारे जाई चाहते हैं।”

पैसों के लेन-देन का विवाद बना वजह
पुलिस के अनुसार, यह घटना आपसी पैसों के लेन-देन के विवाद से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

– रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़, गाजीपुर

Previous articleghazipur News गाजीपुर में जमीन के लालच में अंधे भाई की हत्या, आरोपी वकील यादव गिरफ्तार
Next articleयुद्धविराम के बाद ट्रम्प का बयान: कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के साथ मिलकर तलाशेंगे समाधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here