आवाज़ न्यूज़ | धर्मापुर, जौनपुर |
जौनपुर, 10 मई 2025 — धर्मापुर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय मंगरावां में कंपोजिट ग्रांट के उपयोग में लापरवाही पाए जाने के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बीईओ धर्मापुर राजेश वैश्य की रिपोर्ट के आधार पर बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा की गई।
28 अप्रैल को हुआ था औचक निरीक्षण
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई गंभीर खामियाँ पाई गईं। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि:
- विद्यालय की रंगाई-पुताई वर्षों से नहीं हुई।
- 2024-25 की कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का कोई उपयोग नहीं किया गया, जबकि सत्र समाप्त हुए 27 दिन बीत चुके थे।
- पूर्व वर्षों की ग्रांट का भी उपयोग संदिग्ध या अनुपयोगी रहा।
- कक्षाओं में टीएलएम, बाल अधिकार, मिड-डे मील मीनू आदि की पेंटिंग बेहद पुरानी पाई गई।
अमरनाथ यादव पर ग्रांट के दुरुपयोग का आरोप
निरीक्षण रिपोर्ट में बताया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ यादव द्वारा विद्यालय विकास में कोई रुचि नहीं दिखाई गई और ग्रांट की राशि का *दुरुपयोग या लापरवाह व्यवहार पाया गया है ।