आवाज़ न्यूज़ | सिकरारा, जौनपुर | संवाददाता: सुजीत वर्मा
जौनपुर, 10 मई 2025 — सिकरारा थाना क्षेत्र के बेलछा गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव (56) की शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद शनिवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई।
लाला बाजार तिराहे पर खड़े थे हरिश्चंद्र
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे हरिश्चंद्र यादव थाना क्षेत्र के ही लाला बाजार तिराहे के पास सड़क किनारे खड़े थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद वह खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े मिले।
108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया
स्थानीय लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और 108 एंबुलेंस की मदद से हरिश्चंद्र को जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती करवाया गया। हालांकि, शनिवार सुबह करीब 10 बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सूचना पर पहुंची सिकरारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।