आवाज़ न्यूज़ | संवाददाता – सुजीत वर्मा, ब्यूरो चीफ, जौनपुर
जौनपुर: जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शनिवार को थाना सिकरारा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनने और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों की उपस्थिति में 20 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद और गंभीर प्रकरणों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने की बात कही। डीएम ने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच के साथ उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें।
समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।