बदलापुर/ जौनपुर
आज दिनांक 7-5-2025 को नगर पंचायत बदलापुर जौनपुर ,कार्यालय में पूर्वाह्न 12:00 बजे बोर्ड की बैठक आहूत किया गया था ।जिसमें रमेश चंद्र मिश्रा (माननीय विधायक जी )की उपस्थिति में श्रीमती सीमा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें बजट वित्तीय वर्ष 2025 26 का रुपए 33.82 करोड रुपए का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ ।साथ ही साथ मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना का रुपए 198.00 लाख ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना का रुपए 198 लाख, सीवरेज एवं जल निकासी योजना का रुपए 224.60 लाख ,पेयजल व्यवस्था योजना हेतु रुपए 198.58 लाख, नगरीय झील, तालाब, पोखर संरक्षण योजना का रुपए 50 लाख प्राप्त धनराशि के कार्यों की स्वीकृति ,महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना, महाराजगंज रोड पर स्वागत द्वार व घनश्यामपुर रोड पर स्वागत द्वार ,नगर के विभिन्न वार्डों में वाटर कूलर व नगर में हॉस्पिटल, मैरिज हॉल ,होर्डिंग बैनर पर टैक्स लगाने का कार्य ,नगर पंचायत कार्यालय में स्टोर रूम व शौचालय, नगर में अवैध तालाब ,भीटा का कब्जा हटाने की सर्व समिति से स्वीकृति प्रदान किया गया। उक्त बैठक में आस्था पाठक( अधिशासी अधिकारी ),प्रवेश कुमार सिंह (लिपिक), लक्ष्मी नारायण पांडे, लक्ष्मण सिंह, राजेश, अमरजीत ,पुष्पा ,कंचन, नागेंद्र ,हरिनाथ मौर्य ,रूबी नाजिया ,रेखा ,दिलीप शर्मा, संदीप कुमार शुक्ला सभासदगण उपस्थित रहे।