क्रांतिकारी पत्रकार परिषद ने सौंपा ज्ञापन, उपजिलाधिकारी शाहगंज ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन
जौनपुर, शाहगंज (आवाज़ न्यूज़):
एक पत्रकार के लिए न्याय की लड़ाई अब भी जारी है। भटपुरा, थाना खुटहन निवासी पत्रकार धर्मेंद्र कुमार बिंद ने उपजिलाधिकारी शाहगंज को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि जिन लोगों ने पहले उनके पिता की हत्या की थी, वही अब दोबारा उनके परिवार को मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।
पत्रकार धर्मेंद्र बिंद ने बताया कि विपक्षियों ने पहले उनके पिता पर फावड़े से हमला कर हत्या कर दी थी, और वर्तमान में आरोपी राममिलन, श्याम कन्हैया (पुत्रगण जोखई), राम सिधार और अखिलेश (पुत्रगण राजपति) ज़मानत पर बाहर हैं। अब वही आरोपी जबरन मकान में बांस की डाली घुसाकर घर की सुरक्षा भंग कर रहे हैं और दीवार से सटाकर मड़हा बना लिया है, जिससे रोज़मर्रा की जिंदगी में काफी दिक्कतें हो रही हैं।
पत्रकार का कहना है कि विपक्षी दबंग किस्म के हैं और आए दिन विवाद उत्पन्न करने की कोशिश करते हैं। पीड़ित ने क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों के साथ मिलकर न्याय की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी शाहगंज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं थाना अध्यक्ष खुटहन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
उपजिलाधिकारी शाहगंज ने गंभीरता से मामले को सुना और तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल प्रमुख पदाधिकारी:
राजीव रतन श्रीवास्तव (जिला सह प्रभारी), चंद्रजीत यादव (जिला अध्यक्ष), सुभाष चंद्र यादव (विधिक सलाहकार), अजय बहादुर (जिला उपाध्यक्ष), मनोज सिंह सूरापुर (संगठन मंत्री), अरुण कुमार यादव (तहसील अध्यक्ष), रिंकू उपाध्याय, मोहम्मद आसिफ, सैयद सज्जाद आसिफ (तहसील उपाध्यक्ष), नसरुद्दीन (जिला संगठन मंत्री), मनोज सिंह (तहसील सचिव), संदीप सोनी (ब्लॉक उपाध्यक्ष), धर्मेंद्र बिंद (ब्लॉक महासचिव), मोहम्मद ताज (तहसील सचिव), उमेश यादव (ब्लॉक सचिव) समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।