राजस्थान के बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के गरडदा गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां पानी से भरी खदान में एक विवाहिता और उसकी 14 माह की मासूम बच्ची के शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची का शव अपनी मां की गोद में लिपटा हुआ था। सूचना मिलते ही नमाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।
पुलिस ने बताया कि विवाहिता का शव खदान में तैर रहा था, जबकि उसकी 14 माह की बच्ची का शव उससे चिपका हुआ था। मृतका मूल रूप से झाबुआ की रहने वाली थी और अपने पति के साथ गरडदा में रह रही थी। पुलिस ने शवों को खदान से निकालकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मां-बेटी पिछले 5-6 दिनों से लापता थीं।
नमाना थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मृतका के ससुराल और मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है। दोनों पक्षों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।
The post बूंदी में पानी भरी खदान में मां-बेटी के शव मिलने से सनसनी, मां की गोद में लिपटी थी 14 माह की मासूम appeared first on Live Today | Hindi News Channel.