आदित्य टाइम्स संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
(जौनपुर)
पाराकमाल गांव में मतदान केंद्र के बाहर पुलिस ने ग्रामीणों पर हल्का पुलिस बल प्रयोग करने से भगदड़ मच गई । यहाँ तक पोलिंग पार्टी को खाने परोसने वाले युवक को भी नही बख़्शा । जिससे मतदान की रफ़्तार धीमी पड़ गई । सूचना पर पहुँचे कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद ने प्रशासन और भाजपा पर आरोप मढ़े । उनका तर्क था कि बीजेपी के हारने के कारण लोगों पर पुलिसिया बर्बता की जा रही है ।
पारा कमाल गांव में सुबह से लोग मतदान करने के लिए निकल रहे थे । स्थानीय लोगों ने बताया कि खेतासराय की पुलिस अचानक पहुंची और घर में घुस कर लोगों को मारने पीटने लगी। सूचना मिलते ही पूर्व विधायक नदीम जावेद अपने गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत के बाद इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया। पूर्व विधायक नदीम जवेद ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा नेताओं की इशारों पर लोगों को डराने धमकाने काम किया जा रहा है । पूरे घटना क्रम की जानकारी चुनाव आयोग से करेंगे ।
इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मतदान केंद्र के बाहर एक स्थान पर भारी संख्या में लोग इकठ्ठा थे, उन्हें वहा से हटाया गया । किसी तरह की लाठीचार्ज नही हुई ।