Home पूर्वांचल Azamgarh News प्रधानी चुनाव में रुकावट बनने पर युवक की हत्या, पुलिस...

Azamgarh News प्रधानी चुनाव में रुकावट बनने पर युवक की हत्या, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया

0

आजमगढ़ (जीयनपुर): प्रधानी चुनाव में संभावित विरोधी को रास्ते से हटाने के लिए दावत के बहाने बुलाकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना जीयनपुर पुलिस ने हत्या के इस जघन्य मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से एक डंडा (आला कत्ल), गमछा और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

घटना का विवरण

28 मार्च 2025 की रात को अश्वनी चौहान (32 वर्ष) निवासी भरौली, जीयनपुर को दावत के बहाने गांव के ही रामचंद्र उर्फ मैकु यादव और गौरव सिंह अपने साथ विशाल यादव के घर जीयनपुर ले गए। दावत के बाद अश्वनी अपने साथियों के साथ घर लौट रहा था, लेकिन उसका शव ग्राम जमीन नरहन के पास सड़क किनारे गंभीर चोटों के साथ मृत अवस्था में मिला।

मृतक की मां शिवकुमारी द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। जांच में सामने आया कि प्रधानी चुनाव में रंजिश के चलते रामचंद्र उर्फ मैकु ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया।

मुख्य आरोपी ने किया खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्त शिवम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (निवासी खतीबपुर, थाना जीयनपुर) ने पुलिस को बताया कि रामचंद्र और अश्वनी दोनों आगामी ग्राम प्रधान चुनाव लड़ना चाहते थे। रामचंद्र को डर था कि अश्वनी चुनाव में खड़ा होगा तो उसकी जीत की संभावना खत्म हो जाएगी। इसी कारण उसने दावत के बहाने अश्वनी को बुलाया और पहले से रची गई साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई।

घटना की रात का पूरा प्लान

विशाल यादव के घर दावत से लौटते वक्त रामचंद्र ने अश्वनी को रास्ते में रोक लिया। उसके साथ मौजूद अन्य अभियुक्तों में शामिल थे:

  • अमित यादव (चक अमरौला)
  • सर्फुद्दीन (गांगेपुर)
  • विकास यादव उर्फ शेरा (दाउदपुर)
  • सौरभ उर्फ करिया (मनचोभा)
  • आशीष यादव (बाजार बाग खालिस)
  • अनुराग उर्फ अंश (खतीबपुर)
  • आकाश यादव (दाउदपुर)
  • और दो अज्ञात व्यक्ति

रास्ते में उन्होंने पहले से तय योजना के तहत अश्वनी की बाइक को गिरा दिया और डंडे, रॉड और पंचों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। उसे झाड़ियों में घसीटकर ले जाया गया और वहीं उसकी मौत तक पीटा गया।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह की अगुवाई में पुलिस ने शिवम यादव को चुनगपार मोड़ से गिरफ्तार किया और उसके पास से आला कत्ल सहित साक्ष्य बरामद किए। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

मामला दर्ज, जांच जारी

हत्या का यह मामला प्रधानी चुनाव की राजनीति से प्रेरित एक साजिश का खुलासा करता है, जिसमें आपसी रंजिश और सत्ता की लालसा ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

Previous articleAzamgarh news: सुम्हाडीह गांव में गेहूं के खेत में भीषण आग, 70 बीघा फसल राख, फायर ब्रिगेड पर लापरवाही का आरोप
Next articleGhazipur News हाईवे पर सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बे लेकर तेल लेने दौड़े ग्रामीण