आजमगढ़। देवगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल, 1 ई-रिक्शा, 3 बाइक की चेसिस और कई पार्ट्स बरामद किए गए हैं। इस सफलता के साथ जिले में हुई 4 बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरोह का सरगना शुभम सिंह (27 वर्ष) लालगंज कस्बे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शुभम ने बताया कि उसने ई-रिक्शा वाराणसी के चांदमारी क्षेत्र से चुराया था। उसकी निशानदेही पर वाराणसी में स्थित श्याम नरायन विश्वकर्मा के गैरेज से चार अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
- श्याम नरायन विश्वकर्मा (51 वर्ष)
- मनोज गुप्ता (38 वर्ष)
- विनोद अग्रहरी (27 वर्ष)
- सुरेंद्र गुप्ता उर्फ कल्लू (37 वर्ष)
मुख्य आरोपी शुभम सिंह के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें वाराणसी के कैंट थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट का केस भी शामिल है।
शुभम ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर देवगांव और मेहनाजपुर थाना क्षेत्रों से कई बाइक चुराईं, जिन्हें वाराणसी में श्याम नरायन के गैरेज में छिपाकर उनके पार्ट्स अलग कर बेचा जाता था।
इस कार्रवाई में बरामद हुआ:
- 6 चोरी की मोटरसाइकिलें (पैशन प्रो, सुपर स्प्लेंडर सहित)
- 1 ई-रिक्शा
- 3 बाइक चेसिस
- कई बाइक पार्ट्स
इस सफलता में देवगांव थाना पुलिस की टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल प्रकाश राय, उपनिरीक्षक सुभाष तिवारी, हरिश्चंद्र यादव, राकेश सिंह, चित्रांशू मिश्रा, अभिषेक कुमार मिश्रा सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। एसएसपी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।