आजमगढ़। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और वीडियो वायरल करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना दीदारगंज क्षेत्र के ग्राम जेठहरी से जुड़ा है, जहां डब्बू राजभर पुत्र रामबचन राजभर के खिलाफ वादिनी की तहरीर पर मु0अ0सं0 82/25 धारा 376, 504, 506 भादवि व 67(ए) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी बीते एक वर्ष से फरार चल रहा था। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मय टीम के साथ कार्रवाई करते हुए मार्टिनगंज बाजार से सुबह करीब 9:25 बजे डब्बू राजभर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया है।