पूरे यूपी में इस समय बिजली संकट गहराया हुआ है। जहां एक तरफ बिजली कर्मचारियों की हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है, तो वहीं बिजली की कटौती से आम जनता त्रस्त हो गई है। सरकार भी हड़ताल करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है। विपक्ष को भी सरकार को घेरना का बढ़िया मौका मिल गया है। बिजली संकट पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व वाली यूपी सरकार को घेरा है।

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव लगातार बिजली सनका को लेकर जनता के बीच अपनी बात रखते हुए ट्वीट कर रहे हैं। अब सपा प्रमुख ने जनता से अपील करते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा-“उप्र की जनता जिस तरह बिजली संकट से जूझ रही है, उसे देखते हुए हम ये अपील करते हैं कि सपा के नेतागण, कार्यकर्ता व शुभचिंतक तब तक इन्वर्टर या जेनरेटर जैसे बिजली के वैकल्पिक साधनों का व्यक्तिगत प्रयोग न करें जब तक बिजली की बहाली न हो जाए। सपा ‘बिजली-व्रत’ करेगी और जनता का साथ देगी।”

इससे पहले भी अखिलेश यादव ने बिजली के मामले पर डबल इंजन वाली भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की और ट्वीट कर कहा- “निजी हाथों में बिजली सौंपने के लिए दिल्ली-लखनऊ मिलकर यूपीवालों व बिजलीकर्मियों दोनों को उत्पीड़ित कर रहे हैं। भाजपाई संविदाकर्मियों का रोज़गार छीनना चाहते हैं?जो पुलिस क़ानून-व्यवस्था नहीं संभाल पाती, वो बिजली क्या सँभालेंगी?सपा के समय घाटे से उबरा कारपोरेशन अब घाटे में क्यों है?”

The post अखिलेश यादव ने ‘बिजली व्रत’ रखने की अपील की, ‘इन्वर्टर या जेनरेटर का प्रयोग..’ appeared first on Live Today | Hindi TV News Channel.