संवाद सुजीत वर्मा ब्यूरो चीफ
जौनपुर आज दिनांक 31/ 1/2023 को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश पास्को एक्ट अनन्य ने स्टेट बनाम आशीष यादव मुकदमा नंबर 97/ 2021 धारा 376 आईपीसी व 3/(1) /B, 3(2) 5 /SC/ST act धारा 3/4 धारा पास्को एक्ट थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मे नामित अभियुक्त आशीष यादव को वर्ष 2021 में वादी मुकदमा ने अभियोग पंजीकृत कराया था मुकदमे में सत्र परीक्षण के बाद न्यायालय ने अभियोजन की तरफ से प्रस्तुत किए गए साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में नामित अभियुक्त आशीष यादव को खुली न्यायालय में 10 वर्ष का सश्रम कार कारावास एवं ₹10000 का अर्थदंड विशेष न्यायाधीश काशी प्रसाद सिंह यादव एच जे एस ने सुनाई अभियोजन की तरफ से मुकदमे की पैरवी रमेश चंद्र पाल व वेद प्रकाश तिवारी विशेष लोक अभियोजक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here