समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष/पूर्व सांसद/पूर्व मंत्री/विधायक/पूर्व विधायक/पूर्व विधान परिषद सदस्य/पूर्व विधानसभा प्रत्याशी/समस्त विधानसभा अध्यक्ष/जिला पंचायत सदस्य/ब्लॉक प्रमुख/पूर्व ब्लॉक प्रमुख/समस्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष तथा प्रमुख नेतागण!
–––––––––––––––––––––
प्रिय साथी,
समाजवादी पार्टी के संस्थापक स्व० श्री मुलायम सिंह यादव जी ‘नेताजी’ का 22 नवम्बर 2023 को 85वांँ जन्म दिवस है ! इस अवसर पर जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समय 11:00 बजे दिन में गोष्ठी का आयोजन किया गया है!
अतः आप सभी से अनुरोध है कि गोष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर नेताजी के जन्म दिवस को मनाए और नेताजी के विचारों पर चलने का संकल्प लें।
आपका
अखण्ड प्रताप यादव
निवर्तमान जिला महासचिव समाजवादी पार्टी,जनपद–जौनपुर
