
ऊर्जा मंत्री ने नहीं माने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मांग
लगभग 3 घंटे ऊर्जा मंत्री के आवास पर चली वार्ता
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और ऊर्जा मंत्री के बीच नहीं बनी बात
लगातार चेयरमैन एम देवराज को हटाने व अन्य मांगों को लेकर अड़े हैं विद्युत संघर्ष समिति के पधाधिकारी
यूपी की जनता को झेलनी पड़ेगी अघोषित कटौती की मार
बड़ा सवाल जनता को हो रही समस्याओं का कौन है जिम्मेदार क्या संघर्ष समिति है उत्तरदाई या फिर सरकार है जिम्मेदार
मंत्री और कर्मचारी नेताओं की वार्ता रही असफल
The post विफल रही ऊर्जा मंत्री और संघर्ष समिति के बीच वार्ता appeared first on News Nasha.