
अखिलेश यादव ने अपने ट्विट के जरिए योगी सरकार और भाजपा पर साधा निशाना की एक ओर भाजपा राम मंदिर के निर्माण की बात करती है और दूसरी ओर योगी आदित्यनाथ अपना ही मंदिर बना बैठे है ।
अयोध्या के भरतकुंड के पास मौर्य का पूर्वा गाँव में योगी आदित्यनाथ के नाम का मंदिर बनाया गया है । उस मंदिर मेें योगी आदित्यनाथ को भगवान के तौर पर दिखाया गया है ।
इस पर अखिलेश यादव का कहना है की योगी आदित्यनाथ एक कदम आगे निकले अब वह नरेंद्र मोदी की ओर इशारा कर रहे है या नहीं ।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1571777602012188672?s=46&t=SCx4TBEaQ5piS-6wye1jPw
The post राम के लिए लड़ते-लड़ते योगी खुद बने राम appeared first on News Nasha.