चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज, जौनपुर , नगर की सुप्रसिद्ध समाज सेविका खुशबू जायसवाल निर्देशिका निहारिका ब्यूटी सैलून ने भव्य 7 वा डांडिया नाइट का आयोजन किया गया । इस डांडिया नाइट में शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शाहगंज उपजिलाधिकारी माननीय शैलेद्र कुमार व पुलिस विभाग क्षेत्राधिकारी माननीय शुभम तोदी ने सयुक्त सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया। इस दीप प्रज्वलन में उनका सहयोग डांडिया नाइट के विशिष्ट अतिथि की भूमिका में गहना कोठी विवेक सेठ , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता ओम प्रकाश जायसवाल, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष गीता जयसवाल,
माधुरी जायसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शाहगंज प्रदीप जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, दीपक सिंह, पंकज जयसवाल ,समाज सेवी आदित्य जायसवाल गंगोत्री सिटी, निहारिका ब्यूटी सैलून की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल ने किया । जज की भूमिका जौनपुर से आए कोरियो ग्राफर सलमान शेख ने किया। वही कोरियो ग्राफर सनम ने डांस कर सभी की मन मोह लिया । इस डांडिया नाइट में युवतियों महिलाए बच्चे युवा सहित सभी ने जम कर डांडिया किया । इस के बाद जज सलमान शेख ने सभी विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की । मंचीय अतिथियों ने सभी विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया । इस डांडिया नाइट में अंजली तोदी , श्वेता जायसवाल, सपना गुप्ता, आकाश गुप्ता, मनोज ड्रेसेज, चंदू प्रधान लक्ष्मी नारायण वाटिका, जागृति चित्रवंशी , डॉक्टर एस एल गुप्ता, डाली किन्नर, बिट्टू किन्नर ,अंजली तोडी,गुलाबी समिति अध्यक्ष,नूपुर अग्रहरि आदि ने महत्वपूर्ण उपस्थित दर्ज कराई । डांडिया नाइट का संचालन ईशान राम जायसवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रविकांत जायसवाल व रितु अग्रहरी ने सयुक्त रूप से मिल कर किया । इस आयोजन को सफल बनाने में मोहिता जायसवाल, सिम्मी गुप्ता, आराधना अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, स्नेहा अग्रहरी, अर्पिता जायसवाल, मीरा रानी जायसवाल, शोभा जायसवाल, अंशिका यादव, संजना , राजेंद्र जयसवाल , ऋषिराज जायसवाल, सुशील सेठ बागी,उत्कर्ष आर्य,मनीष अग्रहरी,सनी, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Previous articleShahganj News : ऐतिहासिक दशहरा मेले में अल-मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन
Next articleराष्ट्रीय सुरक्षा से सेना अधिकारी ने किया समझौता, लिया गया ये बड़ा एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here