चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज जौनपुर शाहगंज
क्षेत्र के प्रसिद्ध बड़ागांव का ऐतिहासिक भरत मिलाप पूरी शानो-शौकत एवं सज-धज के साथ सम्पन्न हुआ।
यह ऐतिहासिक भरत मिलाप दशहरा मेला अश्वनी मास की पूर्णिमा के दिन बड़ागांव के पक्का पोखरा स्थित दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया जाता है।
श्रीराम लीला के दशहरा के बाद द भगवान श्री रामचन्द्र की लंका पर विजय के पश्चात अयोध्या वापस लौटने पर भैया भरत जी की मिलन के अवसर पर पूरे जोशो खरोश के साथ बड़ागांव व क्षेत्रवासियों के सहयोग से मिल—जुलकर मनाया जाता है।
इस मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण गांव वासी
चाहे वह किसी भी वर्ग का हो
सभी की भागीदारी बढ़-चढ़कर रहती है। मेले का शुभारम्भ सोमवार को दोपहर हुआ जिसमें रामलीला का पाठ किया गया और रावण वध के बाद रावण दहन का भी कार्यक्रम किया गया।
दूसरे दिन मंगलवार को प्रातः से ही मेले का आयोजन शुरू हो गया और रात्रि लगभग 11:00 बजे भारत मिलन कार्यक्रम को लेकर लाग और झांकी निकाली गई। जिसका नेतृत्व बड़ा गांव के अग्रहरि समाज द्वारा किया गया।
रामलीला मैदान स्थित राम जानकी मंदिर बड़ागांव पर प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर भैया भरत द्वारा भाव-विभोर होकर गले लगाने के पश्चात श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भव्य आरती पूजन के साथ संपन्न किया गया
भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने दिन-रात एक कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा।
जिसमें शाहगंज क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी एवं प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रभु नाथ यादव समेत सैकड़ो पुलिसकर्मी मुस्तादी से तैनात रहे।

Previous articleShahganj News : दिल्ली पब्लिक स्कूल मैं निशुल्क स्वास्थ परीक्षण का आयोजन सपंन्न
Next articleShahganj News : ऐतिहासिक दशहरा मेले में अल-मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here