
बदलापुर/ जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर के घनश्यामपुर रोड स्थित
विद्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ऐंड चेस्ट सेंटर जो चेस्ट रोग विशेषज्ञ डा ए.के. तिवारी व डा मीनाक्षी तिवारी के संयोजकत्व मे क्षेत्र के मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहा है, वही अस्पताल के मैनजर सत्यवान दुबे के दायित्व पर जो भी जिम्मेदारियां दी गईं है बखूबी ढंग से निर्वाहन कर रहे है, जिसके परिणाम स्वरूप हॉस्पिटल पर विजली बिल बेहतर तरीके से जमा किया गया है, उसी का परिणाम है की विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र के संयोजकत्व मे महोत्स्व केपहले दिन कैबिनेट/ प्रभारी मंत्री ए के शर्मा ने उन्हें सम्मान पत्र से नवाजा है, इसकी जानकारी होते ही उनके शुभ चिंतको, इष्ट मित्रो ने बधाई दी है l













