Home जौनपुर Jaunpur News मोदनवाल समाज शाहगंज ने धूमधाम से मनाया कुलदेवता भगवान मोदनसेन...

Jaunpur News मोदनवाल समाज शाहगंज ने धूमधाम से मनाया कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज का जन्मोत्सव

0

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों व महिला इकाई के शपथ ग्रहण ने बढ़ाई आयोजन की शोभा*

शाहगंज (जौनपुर)

नगर के संगत नगर स्थित उत्सव वाटिका में मोदनवाल समाज शाहगंज के तत्वावधान में समाज के कुलदेवता भगवान मोदनसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम और श्रद्धा से मनाई गई। पूरे कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों — बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग — की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोदनवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास मोदनवाल (नगर पालिका अध्यक्ष, ज्ञानपुर) रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महामंत्री हरिशंकर मोदनवाल एवं नागेंद्र मोदनवाल शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और भगवान मोदनसेन जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समाज की उन्नति की कामना की।

कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने आकर्षक नृत्य, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरे सभागार में उत्साह का माहौल बना रहा। महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला मोदनवाल समाज की इकाई का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हुआ, जिसमें शालू मोदनवाल ने अध्यक्ष पद की शपथ ली।

मुख्य अतिथि घनश्याम दास मोदनवाल ने कहा कि भगवान मोदनसेन जी का जीवन परिश्रम, समर्पण और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने युवाओं से समाज में एकजुटता बनाए रखने और अपनी ऊर्जा समाजोत्थान में लगाने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि हरिशंकर मोदनवाल ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, राजनीति और सामाजिक क्षेत्रों में समान भागीदारी जरूरी है। उन्होंने महिलाओं की भागीदारी को समाज के भविष्य की दिशा बताया।

मोदनवाल समाज शाहगंज के अध्यक्ष व राष्ट्रीय युवा संयोजक अनिल मोदनवाल ने सभी अतिथियों एवं स्वजातीय बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन भुवनेश्वर मोदनवाल और श्रीष मोदनवाल ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मोदनवाल, महामंत्री शिवेंद्र मोदनवाल, प्रहलाद मोदनवाल, कोषाध्यक्ष नारायण विष्णु मोदनवाल, अग्रहरि समाज अध्यक्ष सिम प्रकाश अग्रहरि, के साथ जियालाल मोदनवाल, राम प्रकाश मोदनवाल, दीपक मोदनवाल, दिनेश मोदनवाल, युवा अध्यक्ष चंदन मोदनवाल, राहुल मोदनवाल (पत्रकार), सुशील मोदनवाल, संजय मोदनवाल, बैजनाथ, नीलेश, प्रगेश मोदनवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन सामूहिक प्रसाद वितरण और समाजिक एकता की शपथ के साथ हुआ।

Previous articleJaunpur News मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी पहल – असीम अरुण
Next articleमहिला विश्व कप 2025: भारत का इंतजार खत्म होने को है, फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत; हरमनप्रीत क्या पूरी करेंगी मिताली का अधूरा सपना?