Home जौनपुर Jaunpur news जौनपुर: खुटहन पुलिस ने दो युवकों को तमंचा और कारतूस...

Jaunpur news जौनपुर: खुटहन पुलिस ने दो युवकों को तमंचा और कारतूस के साथ दबोचा

0

 

जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़सरा मोड़ के पास से दो युवकों को नाजायज़ तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचे .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला (उम्र 22 वर्ष) एवं स्वतंत्र शुक्ला पुत्र जगदम्बा प्रसाद शुक्ला (उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम फिरोजपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है।

पुलिस कार्रवाई

इस संबंध में थाना खुटहन में मुकदमा अपराध संख्या 272/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल फूलकुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल राजेश यादव एवं कांस्टेबल रणविजय यादव शामिल रहे।

Previous articleJaunpur news जौनपुर: दिशा बैठक में सांसदों ने अफसरों को लगाई फटकार, NHAI और विभागीय लापरवाही रही मुख्य मुद्दा