चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज, जौनपुर। नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुरिस गांव निवासी दयाराम जायसवाल की धर्मपत्नी लालती देवी (72) का शुक्रवार की शाम लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। मौत की खबर मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।
श्री जायसवाल तीन दशक से अधिक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवा दे चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी महीनों से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही थीं। जो शुक्रवार की शाम अपने आवास पर अंतिम सांस लीं। उनके निधन पर पत्रकारों समेत समाज के लोगों ने दुःख प्रकट किया।