जौनपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को निवर्तमान जिलाध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में महर्षि वाल्मीकि का जंयती बडे धूमधाम मनाया गया सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । वहीं डां अवधनाथ पाल ने जंयती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि का नाम रत्नाकर था उनका पालन जंगल में रहने वाली भील जाति में हुआ था जिस कारण उन्होंने भीलों की पंरपरा को अपनाया और आजीविका के लिए डाकू बन गए अपने परिवार के पालन पोषण के लिए राहगीरों को लुटते थें एवं जरूरत होने पर मार भी देते थें इस प्रकार वे दिन प्रतिदिन अपने पापों का घड़ा भर रहें थें । एक दिन उनके जंगल से नारद मुनि निकल रहें थें उन्हें देख रत्नाकर ने उन्हें बंदी बना लिया नारद मुनि ने उसे सवाल किया कि तुम ऐसा पाप क्यों कर हो रत्नाकर ने जवाब दिया अपने और परिवार की जीवन यापन के लिए तब नारद मुनि ने पूछा जिस परिवार के लिए तुम ये पाप कर रहे हो क्या वह परिवार तुम्हारे पापों की फल का भी वहन करेगा। रत्नाकर ने जोश के साथ कहा बिल्कुल करेगा मेरा परिवार मेरे साथ सदैव खड़ा रहेगा नारद मुनि ने कहा एक बार तुम अपने परिवार से पूछ लो अगर वह हां कहेंगे तो मैं तुम्हें अपना धन दे दूंगा । रत्नाकर ने अपने सभी परिवार जनों एवम मित्र जनों से पूछा लेकिन किसी ने इस बात पर हामी नहीं भरीं इस बात का रत्नाकर पर गहरा आधात पहुंचा और उन्होंने दुराचारी के उस मार्ग छोड़ तप का मार्ग चुना एंवम कई वर्षों तक ध्यान एवं तपस्या की जिसके फलस्वरूप उन्हें महर्षि वाल्मीकि का नाम एवम ज्ञान की प्राप्ति हुई और उन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण महाग्रंथ की रचना की इस प्रकार जीवन की एक घटना ने डाकू रत्नाकर को महर्षि वाल्मीकि बना दिया।। जंयती के अवसर पर राजेन्द्र टाइगर, राहुल त्रिपाठी, हीरालाल विश्कर्मा, इर्शाद मंशूरी,मेवालाल गौतम,अजमत अली,अनील दूबे, अखिलेश यादव, रामू मौर्या,विरेन्द्र यादव,प्रवीण सरोज हरिचंद प्रभाकर,तारा त्रिपाठी, अन्नू देवंवशी,मुकेश यादव,अब्बूशाद,आदि संचालन निवर्तमान महासचिव अंखड प्रताप यादव ने किया

Previous articleयुद्धविराम पर संयुक्त राष्ट्र में मतदान से भारत के दूर रहने पर प्रियंका गांधी की आई प्रतिक्रिया, कह दिया ये
Next articleगाजा में जमीनी कार्रवाई तेज करने के बाद हमास ने ‘पूरी ताकत’ से काम करने का लिया संकल्प, फ़िलिस्तीन ने की बड़ी अपील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here