जौनपुर -बरसठी ब्लॉक के सरसरा गांव रोड से प्राथमिक विद्यालय काशीपुर तक 4 वर्ष पहले 850 मीटर खड़ंजा की सड़क पर जिला परिषद जौनपुर द्वारा 2 इंन्च मोटी गिट्टी डालकर करके छोड़ दिया गया है यह रास्ता प्राथमिक विद्यालय का है जिसमें मासूम नन्हे मुन्ने विद्यालय के बच्चे चलते हैं और सभी बच्चों के पैर में यह गिट्टा गड़ जाता है और बच्चे फिसल कर गिर भी जाते हैं जिससे उनके पैर जख्मी हो जाते हैं और दांत भी टूट जाते हैं लेकिन 4 वर्षों से जिला परिषद जौनपुर का कोई भी अधिकारी कर्मचारी आज तक सरसरा रोड के काशीपुर प्राथमिक विद्यालय तक की सड़क को देखने नहीं गया बहुत से लोगों ने जिलाधिकारी जौनपुर सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को आवेदन दिया लेकिन इस पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है इसलिए 28 मार्च सुबह 11:00 बजे से समाजसेवी जज सिंह अन्ना जब तक सड़क का कार्य शुरू नहीं किया जाता तब तक अनिश्चितकालीन आमरणअनशन पर फिर बैठ गये है ज्ञापन देते समय जिलाधिकारी झिल्लाए और कहा कि आप बार-बार यही करते हैं अन्ना ने कहा कि जिला परिषद जौनपुर का बार-बार घोटाला सामने आ रहा है इसलिए मैं आमरणअनशन करूंगा। अन्यथा आप सड़क बनवाईए और दोषियों को कड़ी सजा दीजिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here