जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के नवीन मूल्यांकन भवन में परीक्षा नियंत्रक वी. एन. सिंह ने सोमवार को मूल्यांकन केंद्र का औचक निरीक्षण किया। मूल्यांकन के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए, मूल्यांकन केंद्र द्वितीय के समन्वयक डॉ. रसिकेश के साथ उन्होंने मूल्यांकन केंद्र की व्यवस्था पर लंबी बातचीत की। ज्ञातव्य हो कि नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के प्रथम एवं तृतीय तथा परास्नातक के प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पिछले 10 दिनों से चल रहा है। समाजशास्त्र, हिंदी , भूगोल , सैन्य विज्ञान , पत्रकारिता , दर्शनशास्त्र विषयों में मूल्यांकन समाप्ति की ओर है। वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र विषय का मूल्यांकन सोमवार से शुरू हो चुका है। कुलपति प्रो.निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर इस बार से परीक्षकों के प्रपत्र ऑनलाइन लिए गए तथा उसकी सत्यापित प्रति को मूल्यांकन केंद्र पर सत्यापित होने के बाद ही परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाएं निर्गत की जा रही है। मूल्यांकन समन्वयक डॉ. रसिकेश ने बताया की परीक्षकों की सहूलियत और सुचिता के लिए ही विवि इस बार से ऑनलाइन डाटा परीक्षकों का तैयार कर रहा जिससे आगामी दिनों में मूल्यांकन को त्रुटिरहित बनाया जा सके। निरीक्षण के दौरान सह समन्वयक डॉ. संजीव कुमार सिंह , डॉ अजित प्रकाश यादव मूल्यांकन प्रभारी अनिल निगोह , मन्नू मिश्रा , मनोज , शैलेश यादव सहित कर्मचारी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here