चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर दिनांक 23 मार्च 2023 को फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के बैनर तले “शहीद दिवस “पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय और विशिष्ट वक्ता सूर्य प्रकाश यादव जी ने शहीदों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों को याद करने के लिए कहा जो इस देश के लिए अपने कुर्बानी दे दिए सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु आदि लोगों अपने जीवन में याद रखने की घोषणा की और कहा कि हम उन्हीं की तरह अपने देश की रक्षा करें तभी हमारा देश आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका पांडे, ओम प्रकाश चौरसिया, अब्दुर्रहमान श्रीमती गीता यादव, सुनीता यादव, खुर्शीद हसन खान, रियाज अहमद, आकांक्षा सिंह, वृंदा सेठ रेशमा, करीना उजाला राव, आंचल सिंह, अल्फिया, अम्बर खातून आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here