जौनपुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर डां राममनोहर लोहिया के 113 वीं जंयती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने लोहिया के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ भी अपने विरोधियों के मध्य में अपार सम्मान हासिल किया देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद कई ऐसे नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राम मनोहर लोहिया जयप्रकाश नारायण ने देश की राजनीति को स्वतंत्रता के बाद बदला तो राम मनोहर लोहिया ने देश की राजनीति में भावी बदलाव की बयार आजादी से पहले ही ला दी थी वहीं पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ने कहा डां लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्य क्षेत्र को जन मंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे वह चाहते थे कि व्यक्ति व्यक्ति के बीच कोई भेद कोई दुराव और कोई दीवार न रहें सब जन समान हो सब जन का मंगल हो ।। जंयती के अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी लंलन प्रसाद यादव, विरेंद्र सिंह, राकेश मौर्या,श्याम बहादुर पाल,राजेंद्र टाईगर, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, शकील अहमद, श्रवण जयसवाल,पूनम मौर्या,मेवालाल गौतम, शिवजीत यादव,आरीफ हबीब, साजिद अलीम,इर्शाद मंशूरी,अलमाश, निजामुद्दीन, गप्पू मौर्या,कृष्णा यादव,विक्की यादव, सै आरिफ, सुभाष पाल,सोनी राजेन्द्र प्रसाद यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here