खुटहन साधन सहकारी समिति के सभापति/अध्यक्ष के रूप में श्रवण कुमार यादव निर्विरोध रूप से चुन लिए गए हैं । समर बहादुर यादव उपाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुने गए हैं ।
कुल 9 सदस्यीय संचालक समिति के द्वारा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ ।
खुटहन साधन सहकारी समिति पर संचालक मंडल में सर्व श्री श्रवण कुमार यादव, श्री मति सरयू देई यादव , समर बहादुर यादव , रामचेत यादव ,श्री मति मैना ,अरुण कुमार ,चंद्रेश पाल ,रामफेर मौर्या, और रविकांत विश्वकर्मा चुने गए ।
इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सरयू देई यादव , राजीव कुमार यादव राजू, अखंड प्रताप यादव, सुरेंद्र बहादुर यादव, जितेंद्र प्रताप मौर्य ,सुदामा यादव ,रामआसरे यादव, हरिश्चन्द्र यादव नेता,समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
