चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर फरीदुल हक़ मेमोरियल पी.जी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन रक्तदान के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप ज़िलाधिकारी शाहगंज श्री शैलेन्द्र कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मो0 राशिद साहब ने की। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 तबरेज़ आलम ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर किया तत्पश्चात स्वयंसेवकों मैं अब्दुर्रहमान, अंशिका बरनवाल, साक्षी, विधि सोनी, पार्वती पांडे, ने लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। संचालन श्री रियाज अहमद ने किया। अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी महोदय ने ने शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि रक्तदान मानवता के लिए किया गया सर्वोत्तम दान है और हम सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर को संचालित करने में डॉक्टर अभिषेक रावत जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रक्तदान शिविर की शुरुआत मुख्य अतिथि महोदय ने फीता काटकर किया। रक्तदान करने में महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्र/छात्राओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया कुल 46 लोगों ने रक्तदान किया।रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से डॉ शिव प्रसाद यादव,डाॅ0 अमित कुमार गुप्ता श्री प्रमोद कुमार रावत,छात्र जावेद खान, प्रीति भारती ,सचिन कश्यप, वकार अहमद ,मोहम्मद मुजम्मिल, सलीम शेख अब्दुल अज़ीम ,राहुल कुमार, अंबर खातून, आतिया खानआदि रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज तालीमाबाद सबरहद जौनपुर श्री मोहम्मद शाहिद नईम साहब सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ निजामुद्दीन, डॉ राकेश सिंह, सूर्य प्रकाश यादव सुनीता यादव, गीता देवी, रामचंद्र मौर्य ,अखिलेश कुमार ,पीयूष श्रीवास्तव, परशुराम विश्वकर्मा, विनय कुमार, मोहम्मद उस्मान, वेद प्रकाश आर्य ,डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ रविंद्र कुमार , खुर्शीद हसन खान, सुश्री कहकशा खान, डॉ पूजा रानी आदि उपस्थितर रहे। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अमित दया गुप्ता ने सभी को रक्तदान के लिए आगे आने को कहा। डॉ धर्मेंद्र कुमार ने सभी आगंतुक, स्वयंसेवक ,सेविकाओं ,कर्मचारियों, एवं अनीता हॉस्पिटल से आए सभी कर्मचारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
