चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज जौनपुर राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम आज दिनांक 16.03.2023 को संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.नूर तलअत महोदया रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। स्वयंसेवकों में निधि यादव ने सरस्वती वंदना, रंजना तथा शानू ने स्वागत गीत, जोनी सिंह तथा ज्योति ने संकल्प गीत एवं वंदना तथा नेहा ने लक्ष्य जीत की सुंदर प्रस्तुति की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर से व्यक्ति में सेवा भाव जागृत होता है । आप अपने स्तर से देश व समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। इस शिविर से समूह की आवश्यकता तथा उपयोगिता का ज्ञान होता है। विशेष शिविर के प्रतिदिन के कार्य दिवसों में बच्चे स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम से घर-घर जाकर लोगों को उनकी समस्याओं को जानकर समस्याओं के समाधान हेतु प्रेरित कर सकते हैं।उन्होंने “तन्मे मन: शिवसंकल्पमस्तु को कोड करते हुए विचारों में शुद्धता व शुचिता पर विस्तार से चर्चा की। विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें स्लोगन में रोशनी ने प्रथम, आफरीन अली ने द्वितीय, दीपशिखा गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर प्रतियोगिता में दिव्या जायसवाल,रिनी यादव ने प्रथम, जागृति , निधि तथा सीमा ने द्वितीय,सोनी एवं ऋषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निबंध लेखन में रंजना, सलोनी मौर्या, अंशिका ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। विशेष शिविर में विशिष्ट योगदान देने वाली स्वयं सेविकाओं जैसे अनुराधा,सीमा, निधि, मुस्कान, नैना, जागृति, श्रद्धा खुशी, शिवांगी, रंजना, अंशिका उजाला आदि को पुरस्कार स्वरूप एक – एक प्रदान की गई। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.रमेश चंद्र ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के योगदान की भूरि – भूरि प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत वंदना यादव ने भाषण तथा ज्योति, स्वाति,सलोनी, खुशी,रितिका, तथा आफरीन ग्रुप ने अपने नृत्य कौशल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस समापन कार्यक्रम में डॉ आनन्द कुमार सिंह, डॉ. सर्वजीत सिंह, डॉ.ओम प्रकाश वर्मा, डॉ पूजा गुप्ता, श्री ओम प्रकाश मिश्र, श्री मंगल सिंह, श्रीमती शिखा त्रिगुणायत , श्री रत्नेश कुमार,श्री सुरेश कुमार,श्री संतोष कुमार, श्री अनुराग यादव आदि ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशिष्टता एवं भव्यता प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here