चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज मजडीहा शाहगंज जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन पर स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई तथा और ।कार्यक्रम अधिकारी डाॅ सलीम खान ने इस रैली क़ा नेतृत्व किया रैली के माध्यम से गाँव के लोग कों बताया की शिक्षा हमारे लिये कितना जरूरी है ईस जागरूकता रैली के मुख्य अतिथि मिर्जा अनवर बेग इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान रहे अंत मे कालेज के प्राचार्य डाo एनo पीo उपाध्याय ज़ी ने सभी स्वयंसेवक स्वयंसेवीकाओ को योगा कर के दिखाया और सिखाया और बताया इस के माध्यम से आप कैसे अपने आप को फिट रख सकते है इस अवसर पर कालेज के प्रवक्ता डॉ चिरंजीव लाल यादव डॉ॰ तस्लीमा बानो लाल चंद यादव संदीप शाकिब अंसारी अर्जुन यादव सत्य प्रकाश उपस्थित रहे
