चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर शाहगंज नगर में बुधवार को कोतवाली पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने शाहगंज नगर में पैदल मार्च निकाला । आगामी त्योहारों और निकाय चुनाव के मद्देनजर निकाले गए मार्च का उद्देश्य अर्द्धसैनिक बल के जवानों को नगर के तमाम इलाकों से परिचित कराना था । मार्च का नेतृत्व डिप्टी कमांडेंट और क्षेत्राधिकारी ने किया ।
कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि आगामी रमजान, नवरात्र और ईद जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों और नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर एसपी डॉ अजयपाल शर्मा के निर्देश पर अर्द्धसैनिक बल के जवानों को नगर के तमाम इलाकों से परिचित कराया गया । कोतवाली परिसर से निकला मार्च नगर के तमाम मोहल्लों से होता हुआ वापस कोतवाली आकर संपन्न हुआ ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि डिप्टी कमांडेंट आरपी यादव और क्षेत्राधिकारी शाहगंज चोब सिंह के नेतृत्व में निकले मार्च के दौरान अर्द्धसैनिक बल के जवानों को खास तौर पर मिश्रित आबादी वाले इलाकों से परिचित कराया गया । क्षेत्राधिकारी ने कहा कि कानून व्यवस्था को बरकरार रखने और अमन चैन कायम रखने के उद्देश्य से इस मार्च का आयोजन किया गया । मार्च में अर्द्धसैनिक बल के पुरुष और महिला जवान समेत कोतवाली के महिला और पुरुष आरक्षियों की भारी संख्या शामिल रही ।
