क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक ने सरकार की योजनाओं से लोगोंको रूबरू कराया
बदलापुर,/ जौनपुर
स्थानीय ब्लॉक सभागार बदलापुर में क्षेत्र पंचायत की बैठक में राज्यवित्त से एक करोड़ 52 लाख 170 तो केंद्रीय वित्त से एक करोड़ 93 लाख, कुल मिलाकर 3.45 लाख 170 रुपये का बजट पारित हुआ। विधायक रमेशचंन्द्र मिश्र ने बैठक में अनुपस्थित आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के न आने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि यदि अगली बैठक में कोई भी अधिकारी अनुपस्थित रहा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुनः कहा कि बैठक में न तो आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया और न ही कोई कार्य योजना। ऐसी बैठक का कोई औचित्य नहीं है। श्री मिश्र ने कहा कि प्रधान अपने सम्बंधित गावों के बीडीसी के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर विकास में सहयोग लें। जिससे बीडीसी भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर सके। विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक-एक योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक भी किया। अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत प्रमुख आशा यादव एवं संचालन एडीओ पंचायत राम अवध ने किया। इस मौके पर डीडीओ बीबी सिंह,बीडीओ रतन सिंह रावत, प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, ओंकार नाथ मिश्र, डा. हरशू प्रसाद, पाठक, रणजीत सिंह, सन्तोष दुबे, राज कुमार मौर्य, श्री पति मौर्य ,दुर्गेश तिवारी, प्रधान संघ अध्यक्ष द्वय राकेश तिवारी, कलेक्टर यादव, अखिलेश सिंह मुन्ना, राज देव पाल, शीतला यादव, बृजेश यादव, पप्पू यादव, शिव कुमार, सुनील पाल सहित अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।