जौनपुर
शहर के अति व्यस्त पालीटेक्निक चौराहे पर सिटी स्टेशन से वाले रोड पर रोड चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य होने के कारण ,नालियों का पानी बीच चौराहे पर इकठ्ठा होकर एक तालाब का रूप ले लिया है,
जिसमे बड़े बड़े गड्ढे हो गए है,जिसमे गिर कर रोज बाइक वाले ,साइकिल वाले ,ऑटो और ई रिक्शा वाले गिरकर घायल हो रहे है,आज दोपहर में तो एक ई रिक्शा पलटने से उसमे बैठी महिलाएं घायल हो गई,
उक्त रास्ता सिटी स्टेशन जाने तथा, विभिन्न घनी आबादी के मोहल्ले तथा बड़े बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल सहित मधियाहू,भदोही,विंध्याचल,तक का मार्ग है,
प्रशासन को चाहिए की उक्त रास्ते का जब तक कार्य प्रगति पर है ,उक्त गड्ढे में कोई वैकल्पिक चीजे जैसे रबिश,मिट्टी,गिट्टी आदि डलवा दे ताकि लोग हादसों का शिकार न हो।
इस बाबत पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया की नाली का निर्माण हो जानें पर पानी सड़क पर लगना बंद हो जायेगा।