चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज ,जौनपर, नगर के गोपेश्वर मंदिर में 15 मार्च को शाम 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक प्राकृतिक रंगों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही बरसाने की तर्ज पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । जिसमें महिलाएं जमकर अबीर गुलाल फूलों की होली खेल सकेंगी। उपयुक्त बाते पत्रकार वार्ता में निहारिका ब्यूटी सैलून की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल ने कहा इस अवसर पर नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि नगर में पहली बार बरसाने की तर्ज पर महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह रखा गया है निश्चित तौर पर इसका उद्देश्य प्राकृतिक रंगों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना साथ ही उन्हें स्वस्थ मनोरंजन के साथ होली खेलने का अवसर प्रदान करना है । इस अवसर पर गोपेश्वर मंदिर से जुड़े ट्रस्ट की निर्देशिका श्रीमती सुनीता अग्रवाल ने कहा कि गोपेश्वर मंदिर में महिलाओं के लिए पूरी तरह से प्राकृतिक अबीर गुलाल की होली खेलने के लिए तैयार है । बस आपसब नगर की सम्मानित महिलाओं बहनो का इंतजार है । बताते चलें कि बरसाने की होली के तर्ज पर महिलाओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाना सुनिश्चित है इसी को लेकर ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर खुशबू जायसवाल ने नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल व श्रीमती सुनीता अग्रवाल के साथ संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया की 15 मार्च समय शाम 3:00 से 6:00 तक का होली मिलन समारोह के आयोजन किया गया है जो सिर्फ महिलाओं के लिए आयोजित है। गोपेश्वर मंदिर के शीतल अग्रवाल ने नगर के सभी माताओं बहनों से निवेदन किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
