चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज जौनपुर राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज ,जौनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर पर आज दिनांक 13.03. 2023 को स्वयं सेविकाओं द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना, लक्ष्य गीत एवं संकल्प गीत की प्रस्तुति के द्वारा किया गया, जिसकी सस्वर प्रस्तुति शानू,ज्योति चौरसिया एवं स्वाति चौधरी ने किया। आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ.मारिया फारुकी निदेशक, एरिकेयर हॉस्पिटल शाहगंज तथा विशिष्ट अतिथि जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल , दीपक सिंह रहे। डॉ. मारिया फारूकी महोदय ने अपने उद्बोधन में स्वास्थ्य के लिए अत्यावश्यक तत्वों जैसे विटामिन, खनिज लवण, वसा, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। डॉ फारूकी ने स्वस्थ शरीर के लिए पौष्टिक भोजन के साथ-साथ व्यायाम एवं खेलकूद से संबंधित क्रियाकलापों की जीवन में अत्यधिक उपयोगिता एवं आवश्यकता पर विशेष रूप से चर्चा की। विशिष्ट अतिथि श्री दीपक सिंह ने कहा कि खेलकूद के साथ-साथ नाटक,कहानियों एवं प्रेरणादायक प्रसंगों से भी हमें ज्ञानवर्धक शिक्षा मिलती है जिससे हम अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों से मुकाबला कर सकते हैं। डॉ. मारिया फारूकी ने चिकित्सा शिविर में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तथा प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों की समस्याओं का समाधान किया प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में जहां स्वयंसेविका गरिमा, रुचि, श्रद्धा, उजाला यादव, ज्योति चौरसिया, स्वाति चौधरी आदि ने विभिन्न विन्दुओं पर अपनी सक्रिय सहभागिता की। स्वयं सेविकाओं में गरिमा ने यूपीएससी में अपनी रुचि व्यक्त की, वहीं ज्योति ,श्रद्धा ने शिक्षक बनने के प्रति अपनी रुचि दिखाई, वहीं ज्योति ने पुलिस सेवा में जाने की प्रति अपने विचार को व्यक्त किया ।अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रमेश चंद्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्वयंसेवकों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर प्रो. मोतीचंद यादव,प्रो.संजय वर्मा, डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ रवि प्रकाश, डॉ ओम प्रकाश वर्मा, प्रो अखिलेश डॉ.सर्वजीत सिंह, कार्यालय अधीक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्र, श्री मंगल सिंह, श्री रत्नेश कुमार, श्री सुरेश कुमार, अनुराग, शाहगंज हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स खुशबू, शिवानी, नरेंद्र कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे।