चंदन जायसवाल

शाहगंज, जौनपुर, क्षेत्र के खुटहन रोड से पश्चिमी कौड़िया को जोड़ने वाले अंबेडकर मूर्ति बाईपास पर शुक्रवार को हरे कृष्णा डेयरी फर्म का उद्घाटन हुआ । डेयरी शॉप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सुनील यादव `ललई ने किया । विशिष्ट अतिथि की भूमिका रामदुलार पाल प्रबंधक रामबहाल पाल इंटर कॉलेज काज़ीपुर ने निभाई । सभी अतिथियों इसे क्षेत्र ग्राहकों ने बड़ी उपलब्धि बताई । दुकान के अधिष्ठाता राजन (मोनू ) ने बताया कि आसपास के लोगों को ताजा और शुद्ध डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है । इस मौके पर शेषमणि पाल समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।