शीराज़ ए हिन्द जौनपुर के रहने वाले डॉ हबीबुल्लाह खान सीएमओ यूनानी तिहाड़ जेल नई दिल्ली बीती रात नगर के तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट पहुँचे जहाँ रेस्टोरेंट के मालिक आरिफ़ खान एवं शाहनवाज़ मंज़ूर ने संयुक्त रूप से डॉ हबीबुल्लाह खान को बुके देकर उनका स्वागत व अभिनदंन किया। इस अवसर पर डॉ हबीबुल्लाह खान ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि व्यस्तता के कारण मैं तंदूरी दरबार के उद्घाटन समारोह में सम्मिलित नहीं हो सका था जब आज अवसर मिला तो देख कर मन प्रसन्न हो गया कि जौनपुर में इतना बड़ा रेस्टोरेंट खुल चुका है जिससे जौनपुर वासियों को अच्छे स्वादिष्ट भोजनों के लिये दूसरे जनपद नहीं जाना पड़ेगा मैं इसके लिये आरिफ खान और शाहनवाज मंज़ूर को बधाई पेश करता हुँ।
उन्होंने कहा कि यूनानी इलाज का तर्ज़ ए अमल बहुत ही पुराना है मगर इस आधुनिक युग में नई टेक्नोलॉजी का दख़ल हुआ है मगर जब लोग परेशान हो जाते हैं तो वो यूनानी दवाओं की तरफ रुख करते हैं क्योंकि यूनानी दवा नुकसान नहीं करती है बल्कि धीरे धीरे बीमारियों को जड़ से समाप्त करदेती है। डॉ हबीबुल्लाह खान ने कहा कि जनपद जौनपुर बहुत ही ऐतिहासिक शहर है जिसे शीराज़ ए हिन्द कहा जाता है यहाँ दर्जनों प्रसिद्ध हकीमों ने भी जन्म लिया जिनके सम्मान में कभी हकीम अजमल खान खड़े हो जाते थे मगर धीरे धीरे जौनपुर ने अपनी ये पहचान खत्म करदी जबकी आवयश्कता है कि जौनपुर को दुबारा वही पहचान मिलनी चाहिये जो किसी दौर में थी जबकि इसके लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।
