जौनपुर के मुबारकपुर गांव के दीपक यादव ने अपना जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से मनाया। इस जन्मदिन पर पार्टी में दीपक यादों के दोस्तों शुभचिंतकों ने 22 ट्रैक्टर पर केक काटकर एक अलग ही तरीके से सेलिब्रेट किया । दीपक यादव के जन्मदिन समारोह में देवेंद्र पप्पू मौर्या,राम आशीष मौर्य, कृपाशंकर ,राजेंद्र यादव आल्हा ,लाल साहब यादव, प्रधान, सोनू, सोनू, उमा यादव, यादव, राजेश ,शुभम ,मुलायम यादव, गोलू ,छोटू आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
अंत में दीपक ने सभी ग्राम वासियों, शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और आशीर्वाद की कामना की ।
