चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज, जौनपुर। नगर के मुख्य मार्ग स्थित यूनियन बैंक गली के सामने ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। आसपास के लोग आनन फानन में राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी सुरेंद्र कुमार (38) पुत्र स्व. गोपी चंद मौर्य बाइक से जेसीज चौक की ओर जा रहा था, यूनियन बैंक गली के सामने पहुंचा कि अज्ञात ट्रेलर वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। युवक के सिर में गम्भीर चोटों से वह गिरकर तड़पने लगा। नागरिकों ने आनन फानन में राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने वाहन को पकड़ने के लिए उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए कार्रवाई में जुटी है।