
#आदि दुर्गा पूजा समिति नई आबादी, शोभायात्रा में हिंदू धर्म रक्षक मण्डल पूजनोत्सव समिति। श्रीराम लीला भवन गली को मिला प्रथम स्थान
चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज, जौनपुर नगर के गांधी नगर कलेक्टरगंज में श्रीराम समिति द्वारा भव्य पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह बंटी, भाजपा उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, ब्रिगेडियर प्रेमजीत सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीता जायसवाल,सहित आदि अतिथियों ने राम दरबार की आरती कर समारोह का शुभारंभ किया । इस अवसर पर श्रीराम लीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, महामंत्री सर्वेश चौरसिया, अर्पित जायसवाल, कोषाध्यक्ष काली चरण जायसवाल, राजीव सिंह ने अतिथियों को साथ पुरस्कार वितरित किया । जिसमे समिति के पदाधिकारियों , सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार के क्रम में लाग में प्रथम 5 नंबर लाग राहुल कुमार, द्वितीय 4 नंबर लाग मनोज कुमार जायसवाल, तृतीय 7नंबर लाग चंद्र शेखर, इसी क्रम में शोभा यात्रा में प्रथम हिंदू धर्म रक्षक मण्डल पूजनोत्सव समिति रामलीला भवन गली, द्वितीय जय मां सिंह सवार दुर्गा पूजा समिति अंबेडकर नगर गली , तृतीय जय माता दी पूजा समिति महाबीर कटारा, इसी क्रम में दुर्गा पूजा पंडाल में प्रथम आदि दुर्गा पूजा समिति नई आवादी, द्वितीय महाकाल दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाजार, श्री दुर्गा पूजा समिति चिरैया मोड़, तृतीय जय माता दी दुर्गा पूजा समिति महावीर कटरा , मां शारदा नवरात्रि दुर्गा पूजा समिति चुड़ी मोहल्ला को स्थान प्राप्त हुआ । सभी को मंचीय अतिथियों ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया । समारोह का संचालन संजय गुप्ता व सर्वेश चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। अभय प्रदर्शन संस्था के अध्यक्ष संदीप जयसवाल सहपत्नी रीता जायसवाल ने किया। उक्त अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या मैं लोग उपस्थित रहे
