चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर नगर स्थिति बसंती देवी आईटीआई में सुजुकी मोटर्स गुजरात द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा करीब 110 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा कराई गई। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फाइनल चयन 26 अक्टूबर को साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
गुजरात से आए कंपनी के प्रतिनिधि प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि चयनित छात्रों का समायोजन सुजुकी मोटर्स के गुजरात स्थिति प्लांट में किया जाएगा। जिनका कुल वेतन 21500/ रहेगा। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की समस्त सुविधाएं जैसे कैंटीन, हॉस्टल, पी एफ, यूनिफॉर्म ट्रांसपोर्टेशन आदि प्रदान की जाएगी।
रोजगार मेला में जौनपुर, आजमगढ़, अकबरपुर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ आदि जिलों के अभ्यर्थी शामिल हुए।
प्रबंधक डॉ राजकुमार मिश्र ने परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। निदेशक दिवाकर मिश्र ने संस्थान में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए कंपनी के प्रतिनिधि श्री गोस्वामी को धन्यवाद दिया। ज्ञाना इंटरनेशनल प्ले स्कूल शाहगंज की प्रधानाचार्य डॉ अनामिका मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। संचालन विकास जायसवाल द्वारा किया गया।
रोजगार मेला को सफल बनाने में संस्थान के स्टाफ इश्नारायण मिश्र, सुनील तिवारी, सुरेंद्र प्रजापति, राजेश यादव, नरसिंह तिवारी, शुभम सिंह, रतन भंडारी आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Previous articleबसपा ने राजस्थान विधानसभा चुनावों में दस प्रत्याशियों की घोषणा
Next articleपुलिस स्मृति दिवस: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here