रिपोर्ट चंदन जायसवाल

शाहगंज जौनपुर शाहगंज नगर के रामलीला मैदान में मंगलवार को असत्य पर सत्य की हुई जीत विजयादशमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदान में राम और रावण युद्ध में असत्य की पराजय हुई । मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अग्निबाण से रावण दहन के दौरान वातावरण जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। रामलीला मैदान में प्रभु के दर्शन और रावण वध देखने के लिए अपार जनसमूह का शैलाब उमड पड़ा।
प्राप्त जानकारी के 183 साल पुरानी रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल द्वारा की गई आरती के बाद शाहपंजा स्थित संगत जी मंदिर से रामरथ रामलीला मैदान के लिए रवाना हुआ । रामलीला भवन , मेनरोड व श्रीरामपुर रोड होते हुए रोडवेज के रास्ते राम रथ रामलीला मैदान पहुंचा। जहां पूर्व नपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सुभम तोंदी , प्रभारी निरिक्षक आदेश कुमार त्यागी , भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल , पूर्व आईपीएस दिनेश सिंह व ज्ञान प्रकाश सिंह, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, आदि ने राम व लक्ष्मण की आरती किया। इसके बाद लक्ष्मण मेघनाद, लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध की लीला के साथ राम रावण युद्ध का मंचन हुआ और अंत में राम के बाण से रावण का वध हुआ ।
मैदान में ट्रैक्टर ट्राली की सवारी कर आमजनम ने राम रावण का युद्ध देखा। मैदान में अच्छी खासी भीड़ रही । हालांकि मैदान में दुकानें मेले आए सभी लोगो अपने अपने सामानों से आकर्षित की ।सडकों पर बडे तादाद में भीड लगी रही। वही सुरक्षा की दृष्टि से नगर में उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी सुभम तोंदी प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी ने एक प्लाटून पीएसी व फोर्स के साथ रामलीला मैदान में भ्रमण करते रहे। वही नगर पालिका विभाग, विद्युत विभाग , सहित अन्य विभागों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । ग्रामीणांचल व नगर के नागरिक मैदान में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर रामलीला व रावण वध के साक्षी बने ।श्रीराम लीला समिति समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष संदीप जायसवाल, महामंत्री सर्वेश चौरसिया , अर्पित जायसवाल कोषाध्यक्ष काली चरण के साथ ही सभी पदाधिकारी , सदस्य ,कार्यकर्ता, सहित समाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्य ने अपने जिम्मेदारियां के प्रति युद्ध स्तर पर डटे रहे । साथ ही उपस्थित लोगों में नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह, नपा अध्यक्ष पति विरेन्द्र सिंह बंटी, क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह,दिनेश कांत यादव, मोनू ,राजेश कुमार ,फिरतूराम आचार्यम जी ,भाजपा नेता रत्नेश कअग्रहरि ,कमलेश अग्रहरि नेता, संस्कार भारती के अध्यक्ष कृष्ण कांत सोनी ,भाजपा पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संदीप साहू, मंडल महामंत्री रामपलट सोनी ,अमित जायसवाल, वेद प्रकाश जायसवाल ,धीरज पाटिल , श्याम जी गुप्ता, श्रीष मोदनवाल, अनिल मोदनवाल, भुवनेश्वर मोदनवाल, ,घनश्याम जायसवाल, विकास जायसवाल, देवेश जायसवाल, सुशील सेठ बागी , डॉक्टर विपिन श्रीवास्तव, ए के डी अखिलेश दुबे ,रामलीला समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र वर्मा एडवोकेट, मंत्री राजीव सिंह, आलोक जायसवाल, महेश लालवानी ,गोपाल अग्रहरि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ,भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ,महेंद्र जायसवाल समेत काफी संख्या में नगर व ग्रामीणांचल के लोग उपस्थित रहे।

Previous articleकानपुर में 14 बच्चों को एड्स ,हेपेटाइटिस बी ,सी संक्रमित खून चढ़ाया गया । योगी के राम राज में सभी की जिंदगी दाँव पर
Next articleअमेरिका के मेन में बंदूकधारियों का हमला, घटना में दर्जनों घायल, इतनो ने गवाई जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here