#राजकीय पुरुष चिकित्सालय में 107 मरीज का हुआ उपचार
चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप,जायसवाल के द्वारा आयुष्मान भव साप्ताहिक शिविर का शुभारंभ रविवार को हुआ जिसमें लगभग 107 मरीज का उपचार किया गया
राजकीय पुरुष चिकित्सालय में शासन की मंशानुरूप आयुष्मान भव साप्ताहिक शिविर का शुभांरभ श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सदीप जायसवाल ने की । इस अवसर पर अधीक्षक डॉक्टर रफीक फारुकी ने बताया कि यह प्रत्येक सप्ताह के रविवार को लग रहा हैं । उन्होंने ने जरूरतमंद मरीजों से शिविर का लाभ उठाने की बात की । इस शिविर में डॉक्टर हरि ओम मौर्य ,डॉक्टर राहुल वर्मा,डॉक्टर आकांक्षा सिंह, डॉक्टर आर बी यादव , वीसहित अन्य डॉक्टर व मो अब्बास उर्फ बिस्मिल्लाह भाई , उमेश जायसवाल सहित स्वास्थ विभाग के कर्मचारी मौजूद रहें।

Previous articleटाइगर 3: सलमान खान की आगामी फिल्म एडवांस बुकिंग से की बम्पर कमाई, कुछ ही घंटों में किया इतना बिज़नेस
Next articleShahganj News : सपा नगर कमेटी  शाहगंज की बैठक में पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई  द्वारा  वितरित किया सेक्टर  पदाधिकारियों  को मनोनयन पत्र*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here