*

चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ

शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के गोड़िला गांव में आबादी की जमीन पर मकान निर्माण को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारों के बीच हुई जमकर मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

उक्त गांव में गुरुवार की सुबह करीब सात बजे आबादी की जमीन पर मकान निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने सामने हो गए। मारपीट की घटना में एक पक्ष से तिलकधारी (48) उसकी पत्नी राजकुमारी (45), चानतारा देवी (50)  व दूसरे पक्ष से ललौती देवी (60) व उसका पुत्र संतोष (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तिलकधारी, चानतारा व संतोष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शांति व्यवस्था की दृष्टि से गांव में फोर्स तैनात की गई है।

मामले में क्षेत्राधिकारी शुभम तोंदी ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है

Previous articleमानसिक जांच शिविर में 352 रोगियों की जांच* *#40 दिव्यांगों का प्रमाण पत्र के लिए पंजीकरण*
Next articleनंदगोपाल बन इठलाये* *नौनिहाल, जन्माष्टमी का उत्साह भ्व्यतापूर्ण रूप से हुआ सम्पन्न*