चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज, जौनपुर , इमरानगंज स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य प्रभात पाठक जी के देख रेख में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया । जिसमें एली केअर हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर मारया फारुखी ने स्कूल के समस्त बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही जरूरत मंद बच्चों को उचित परामर्श भी दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीता यादव के द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती आकांक्षा द्विवेदी के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर के पूर्व में डॉक्टर मारिया फारुखी ने स्वास्थ्य सुरक्षा तथा रोगों से बचाव के लिए सभी को विस्तार से जानकारी दी। इस शिविर को सफल बनाने में श्रीमती मंजू, नीता, आकांक्षा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
