चंदन जायसवाल ब्यूरो चीफ
शाहगंज जौनपुर शाहगंज
क्षेत्र के बड़ागांव में सोमवार को दो दिवसीय ऐतिहासिक दशहरा मेले के दौरान पक्का पोखरा स्थित अल मेहंदी मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वच्छ शिविर व दवा वितरण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन ने बताया मेले में आए हुए श्रद्धालु की सेवा के उपदेश से शिविर का आयोजन किया गया है।
स्वच्छ शिविर के दौरान जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सकों की उपस्थिति शिविर में चार चांद लग रही थी।
जिसमें डॉ धर्मेंद्र यादव लालती हॉस्पिटल बड़ागांव, डॉ अनिल कुमार आदित्य पाली हॉस्पिटल बड़ागांव, डॉ विवेक कुमार वेदांता हॉस्पिटल शाहगंज, दो रामदुलार भारती, डॉक्टर फैज सद्दाम हुसैन शाह,समेत प्रसिद्ध चिकित्सक उपस्थित रहे।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मेले में आए हुए हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ उठाया और संस्था का आभार व्यक्त किया।
शिविर का आयोजन करने में मुख्य रूप से संस्था के उपाध्यक्ष हुसैन हैदर सचिन खुर्शीद हसन, निजाम इदरीसी मिराज हाशमी मोहम्मद फैज, मेहंदी, फरजान,फहमी,लारैब, शाहिद इदरीसी, नोमान खान, अधिवक्ता सैयद मोहसिन अली, मोहम्मद ताबीज़ खान समेत पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleShahganj News : ऐतिहासिक दो दिवसीय भारत मिलाप मेला कड़ी सुरक्षा की निगरानी में सकुशल संपन्न
Next articleShahganj News : निहारिका ब्यूटी सैलून द्वारा डांडिया नाइट का आयोजन संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here